IAS Transfer: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, राज्य में हुआ 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, यहाँ देखें लिस्ट

पाँच आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। नए कार्यभार को तत्काल प्रभाव से ग्रहण करने का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है। 

 
IAS

IAS Transfer 2024: हिमाचल प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। राज्य सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के तबादले और नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। कई संभागों के कमिश्नर बदले गए हैं।

कंगरा और मंडी संभाग में नए आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। श्रीमती रखिल कहलोन, सम्भागीय आयुक्त मंडी डिवीजन को सचिव (आयुष), हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला पद पर भेजा गया है। वहीं कंगरा संभाल के सम्भागीय आयुक्त पद पर कार्यरत बैच 2007 के आईएएस अफसर ए. शैनामोल को मंडी डिवीजन का सम्भागीय आयुक्त बनाया गया है।

कंगरा केन्द्रीय सहकारी बैंक के MD बदले (Himachal Pradesh IAS Transfer)

कंगरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत बैच 2009 के आईएएस अधिकारी विनोद कुमार का स्थानंतरण हुआ है। उन्हें डिवीजनल कमिश्नर कंगरा संभाग पद पर तैनात किया गया है। कंगरा केन्द्रीय सहकारी बैंक के नए एमडी अब आदित्य नेगी होंगे, जो पहले कंगरा डिवीजन सेटलमेंट ऑफिसर पद पर तैनात थे।

इन्हें अतिरिक्त प्रभार भी मिला (IAS Officers Transfer Posting News)

कदम संदीप वसंत को सचिव (टेक्निकल एजुकेशन) पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह सचिव (आयुष) पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा उन्हें शिमला संभाग के सम्भागीय आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Tags