IAS Transfer: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी

महाराष्ट्र में दो आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। आदेश भी जारी हो चुका है। आइए जानें किसे, कहाँ और क्या जिम्मेदारी मिली है..
 
ias

Maharashtra IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। नवीन पदास्थापना को लेकर आदेश भी जारी हो चुका है। बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने उन आईएएस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश किया था, जो किसी कार्यालय या विभाग में तीन साल से कार्यरत हैं।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

आईएएस अधिकारी डॉ. आईएस चहल और पी.वेलरासु के स्थानांनरण का आदेश जारी कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव बने डॉ. आईएस चहल

बैच 1989 के आईएएस अधिकारी डॉ. आईएस चहल (Dr. I.S Chahal) को मुख्यमंत्री, मंत्रालय, मुंबई के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होनें बीएमसी प्रमुख के रूप में तीन वर्ष से अधिक समय पूरा कर लिया है।

पी.वेलरासु को मिली ये जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी पी.वेलरासु (P.Velrasu) को सचिव (Secretary), सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, मंत्रालय, मुंबई पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पहले अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त, परियोजना पद पर कार्यरत थे। उनकी जगह अभिजीत बांगर ने ली है।

Tags