MP के मऊगंज जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध नशे के खिलाफ अलग-अलग जगहो में किया कार्यवाही

Rewa News: पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाडेय वा एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाए जा रहे नशा बिरोधी अभियान के तहत मऊगंज पुलिस ने आधा दर्जन जगहो में छापामार कार्यवाही किया है।
पुलिस ने अबैध शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर दबिश देकर देशी मदिरा एवं महुआ से बनी शराब जप्त किया है।पकरा गाव मे काशी शाहू के घर से 57 पाव देशी मदिरा.रामजीत साकेत मऊ बगदरा पंचायत के सेमरिहा गाव से 7 लीटर हाथ भठ्ठी सराब.लालजी केवट निवासी चाकमोड़ के मकान से 16 पाव देशी मदिरा,शीला साकेत रकरी के यहा से 20 पाव देशी मदिरा पुलिस ने जप्त करते हुए कार्यवाही किया है।
कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी के साथ साथ उपनिरीक्षक भैयामन सिंह.सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सहा. उप निरीक्षक नरेश प्रताप सिंह,महिला आरक्षक सत्यम बागरी,आरक्षक बिबेक यादव,आरक्षक अरबिद्र मेहरा,महिला आरक्षक काजल टीम में शामिल रहीं।