एमपी में CM मोहन यादव ने Ladli Behna Yojana पर दिया अपडेट, बताया मकर संक्राति का खास प्लान

Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश की सियासत में गूंज रही लाडली बहना योजना के लिए बहनों की पात्र-अपात्र आवाजों के बीच CM मोहन यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. शनिवार को इंदौर पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर काम करने की बात कही. इसके अलावा लाडली बहना योजना की अगली किस्त और मकर संक्राति के लिए प्लान को लेकर जानकारी दी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ युवा दिवस, मकर संक्रान्ति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 6, 2024
बैठक में इंदौर से जल संसाधन मंत्री श्री @tulsi_silawat… pic.twitter.com/okrzlpd0ES
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ युवा दिवस, मकर संक्रान्ति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 6, 2024
बैठक में इंदौर से जल संसाधन मंत्री श्री @tulsi_silawat… pic.twitter.com/okrzlpd0ES
CM मोहन यादव की अधिकारियों के साथ मीटिंग
CM मोहन यादव ने देर शाम इंदौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेगी. CM यादव ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी और उनके निर्देश हैं कि महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाएं संचालित रहेंगी. इसलिए इस 10 जनवरी को भी लाडली बहनों के खाते में उनकी अगली किश्त की राशि जारी की जाएगी.
मकर संक्राति की तैयारी पर कही ये बात
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ मकर संक्राति की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई है. मकर सक्रांति पर अलग-अलग सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. CM मोहन यादव ने बताया कि मकर संक्राति के मौके पर योग, मल्लखंब जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं में तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.