MP के सीधी जिले में जीजा ने दो साथियों के साथ मिलकर की थी साले की हत्या

सीधी में अंधी हत्या का जमोड़ी पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
 
Aropi

जमोड़ी थाना अंतर्गत सुकवारी दक्षिण टोला में युवक की अंथी हत्या का जमोड़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के जीजा ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी, और फरार हो गया था। मृतक के मासूम बच्ची की शिनाख्त पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार करते हुए पूरी घटना का खुलासा किया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सुकवारी के दक्षिण टोला निवासी समवलाल पिता ददुला साकेत 40 वर्ष के घर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे तीन लोग पहुंचे और मासूम बेटी के साथ गहरी नींद में सोए समयलाल साकेत के सिर पर लोहे की राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पिता की चीख पुकार सुनकर सात वषीर्या बेटी सुमन की भी नींद खुल गई थी, उसने हल्ला गुहार किया, लेकिन जब तक आस-पास के लोग पहुंचते सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। जमोड़ी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 449, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी।

मारपीट का बदला लेने के लिए तीन वर्ष से था फिराक में

मुख्य आरोपी पप्पू पिता वंशरूप साकेत (42) निवासी जमोड़ी खुदं ने पुलिस की पूछताछ में बताया, समयलाल साकेत मेरा साला है, करीब चार वर्ष पहले समयलाल की पत्नी ममता साकेत से उसकी बात होती थी, इसी बात को लेकर समवलाल साकेत, जीजा पप्पू और पत्री ममता के बीच अवैध संबंध को लेकर शंका करता था। शंका को लेकर समयलाल साकेत अपने भाई शिवशंकर साकेत वर्ष 2021 में पप्पू साकेत के घर जाकर गाली गलौज व मारपीट किए थे, इसी का बदला लेने व तीन वर्ष से फिराक में था, और आखिरकार उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

तीनों आरोपी एक ही बाइक में सवार होकर घटना को अंजाम देने समयलाल साकेत के घर गए थे। पप्पू साकेत ने

6 मई की शाम अपने साथी पुष्पेंद्र सिंह पिता ध्रुवराज सिंह बाघेल 25 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली तथा राजेंद्र सिंह पिता राम सिंह बाघेल 30 वर्ष निवासी जमोड़ी खुर्द के साथ मिलकर समयलाल साकेत के हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद देर रात तीनों सुकवारी दक्षिण टोला पहुंचे, जहां समबलाल साकेत के सिर पर बाइक के साकप व टायलीबर से कई बार किया, जब उसकी मौत हो गई तब तीनों उसी बाइक में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पप्पू पिता वंशरूप साकेत 42 वर्ष निवासी जमोड़ी खुद, पुष्पेंद्र सिंह पिता ध्रुवराज सिंह बाघेल 25 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली तथा रावेंद्र सिंह पिता राम सिंह वाघेल ३० वर्ष निवासी जमोड़ी खुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से तीनों को जिला

जेल पड़रा भेज दिया गया है।खुलासे में इनका रहा योगदान

डीएसपी हेडक्वॉर्टर गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परीहा, एएसआई शिवाशरण वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर तिवारी, किरण मिश्रा, शांति सिंह, आरक्षक केपी सिंह, अभिषेक मिश्रा, सतीश तिवारी, बंशलाल सिंह, कृति त्रिपाठी एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags