MP के रीवा में आरक्षक से हाथापाई कर हाईवा छुड़ाकर ले गए, रेत भरे वाहनों को रोकर जांच कर ही थी पुलिस
रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत बाईपास के समीप वाहन चेकिंग में लगी हुई आरटीओ टीम पर स्थानीय डफर संचालकों ने अचानक न केवल हमला कर दिया बल्कि पकड़े गए हाईवा को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। उक्त घटना रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे की बताई जा रही है।
रीवा में बगैर टीपी एवं ओवरलोड रेट सीधी जिले से लाई जाती है। परिवहन विभाग की जांच में लगी टीम का आरोप है कि डंपर संचल को द्वारा बगैर टीपी एवं ओवरलोड रेट सीधी जिले से लाई जाती है। तोल कराए जाने पर वाहन ओवरलोड पाए गए, जिस पर वह टट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई करने लगे।
ट्रक संचालक मौके पर पहुंचेे, आरक्षक रमेश सिंह को पीटा
ट्रक संचालक तकरीबन आधा सैकड़ा कि संख्या में मौके पर पहुंचकर न केवल रमेश सिंह के साथ हाथापाई की बल्कि वाहनों को परिवहन विभाग के चंगुल से छुड़ा ले गए। घटनाकरित हो जाने के बाद आरटीआई रवि मिश्रा अपने स्टाफ के साथ संबंध के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने विश्वविद्यालय थाने पहुंच गए।
आरटीओ की जांच टीम पर वसूली का आरोप
डंपर संचालकों का एक दल भी मौके पर पहुंच गया।
आरटीओ की जांच टीम पर वसूली का आरोप लगाया है।
परिवहन विभाग की टीम लगातार वाहनों की जांच करती है।
वसूली करने वाली विभाग की टीम आज भी काम में लगी थी।
टीम की वजह से ट्रक मालिकों को बेवजह परेशान होती है।
पूछा कि जब कागज पूरे हैं तो अपने ट्रक कैसे पकड़ लिया।
अनिल मिश्रा ने बताया कि अपने ट्रक लेकर वापस लौट आए।
इनका कहना क्या है
दोनों पक्षों से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा