रीवा में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिलवाने वाले सट्टे बाजों को कबड्डी मोहल्ला और जय स्तंभ रीवा से किया गया गिरफ्तार

 
रेवा

रीवा पुलिस अधीक्षक  विवेक सिंह,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सट्टा खिलाने वाले सट्टे बाजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक जय प्रकाश पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर सट्टा खिलवाने वाले सट्टे बाजों 1. राजकुमार दुबे पिता स्वर्गीय जग जाहिर प्रसाद दुबे उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 बांस घाट थाना सिविल लाइन रीवा एवं 2. गोलू लोनिया पिता नंदू लोनिया उम्र 26 साल निवासी जय स्तंभ के पास कबड्डी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 थाना सिविल लाइन रीवा को पृथक पृथक कबाडी मोहल्ला में दबिश देकर अवैध रूप से सट्टा पर्ची में हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिलाने वाले सट्टे बाजों के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए थाना में  क्रमशः अप.क्र.441/24 धारा 4(क) एक्ट एवं अप.क्र.442/24 धारा 4(क) एक्ट के तहत् पृथक पृथक मामला पंजीबद्ध किया गया । एवं उपरोक्त आरोपियों को धारा 170 BNSS में भी गिरफ्तार किया गया है जिन्हें पृथक से तहसील न्यायालय हुजूर पेश किया जावेगा ।
 गिरफ्तार आरोपी -1. राजकुमार दुबे पिता स्वर्गीय जग जाहिर प्रसाद दुबे उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 6 बांस घाट थाना सिविल लाइन रीवा एवं 2. गोलू लोनिया पिता नंदू लोनिया उम्र 26 साल निवासी जय स्तंभ के पास कबड्डी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 थाना सिविल लाइन रीवा 
 जप्त मसरूका - एक डॉट पेन 5 सट्टा पर्ची कार्बन का टुकड़ा नागड़ी 660 रुपए एवं दूसरे अपराध में एक डॉट पेन 7 सट्टा पर्ची कार्बन का टुकड़ा नागड़ी 710 रुपए
 महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक जय प्रकाश पटेल, प्रधान आरक्षक 559 बलराम पासी, प्रधान आरक्षक 713 आशीष सिंह, आरक्षक 1018 सुधीर शुक्ला,आरक्षक 288 संजीत यादव

Tags