रीवा के गुढ़ बाईपास में ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और नफीस ट्रैवल्स बस सड़क से नीचे उतर गई रेस्क्यू में जुटी गुढ़ पुलिस
Sat, 16 Nov 2024
नेशनल हाईवे 39 रीवा सीधी रोड में गुढ़ बाईपास के समीप नफीस बस क्रमांक एमपी 13 पी 1217 जो सूरत से होकर गुढ़ होते हुए सीधी जा रही थी तभी गुढ़ वाईपास के समीप ड्राइवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे जिसमें 10,12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ भेजा गया।