सीधी में प्रधानमंत्री वर्चुअली करेंगे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

सीधी में मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से दिये गरिमामय आयोजन के निर्देश.
 
Sidhi news

Sidhi MP News: सीधी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत आगामी 29 फरवरी को विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला स्तर के अतिरिक्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में जहां कार्यक्रम सजीव प्रसारण की व्यवस्था हो वहां पूरे अनुशासन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए जनप्रतिनिधियों व आमजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजन के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार हो तथा जिन स्थानों में लाइव प्रसारण हो वहां समुचित व्यवस्था करायें। कार्यक्रम के उपरांत आयोजन के फोटो-वीडियो की अपलोड किये जाने के निर्देश वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में स्थानीय एनआईसी में कलेक्टर साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags