सतना HIV कांड में बिरला ब्लड बैंक में मिला नाको की टीम को बड़ा गड़बड़झाला
सतना HIV कांड में बिरला ब्लड बैंक में मिला नाको की टीम को बड़ा गड़बड़झाला।
Mon, 22 Dec 2025
Satna MP News : एचआईवी पॉजिटिव पेशेवर ब्लड डोनर का तीन माह के अंदर दो बार निकाला गया रक्त। इसकी जानकारी एआरटी सेंटर को भी नहीं दी।
HIV कांड में निलंबित किए गए लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी और नंदलाल पाण्डेय पूर्व में भी ब्लड बैंक में गंभीर अनियमितता के दोषी हैं। 2015 के आसपास इनके द्वारा ब्लड बैंक में रक्त के काले कारोबार का सुनियोजित ट्रेल चलाया जा रहा था। सरकारी ब्लड बैग की आड़ में बाजार के ब्लड बैग का उपयोग कर रक्त बेचा जाता था। त्रिमूर्ति नर्सिंग होम से पकड़ में आया था मामला। तब तत्कालीन कलेक्टर संतोष मिश्रा ने पूरे ब्लड बैंक के स्टाफ को यहां से हटा दिया था और कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में फिर ये सभी यहां आकर खेल करने लगे और दलाली का नेटवर्क इस कदर हावी हुआ। उसका नतीजा ये हुआ कि 5 मासूम बच्चे HIV पॉजिटिव हो गए।
