24 दिन से लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा:अप्रैल में दो मिले; अब हर रोज मिल रहे चार, होम आइसोलेट मरीजों की हालत अच्छी

COVID-19 Latest Updates: इनके सहित अब तक 112 कोरोना मरीज पाए गए जिनमें से 100 मरीज इंदौर के हैं और 12 बाहर के हैं।
राहत वाली बात यह है कि सभी में हल्के लक्षण हैं। अभी 61 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत ठीक है। तीन मरीज अन्य बीमारियों के कारण अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट हैं। 23 मई से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी भी जारी है। लगभग हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं।
सबसे पहले 22 अप्रैल को मिले थे दो मरीज
इस साल सबसे पहले 22 अप्रैल को कोरोना के दो मरीज मिले थे, जिन्हें अरबिंदो अस्पताल में एडमिट किया था। इसमें से 72 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें किडनी सहित अन्य बीमारियां थीं। फिर करीब एक माह तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए। इसके बाद 23 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक की केरल की ट्रेवल हिस्ट्री मिली थी।
कई मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री
अब स्थिति यह है कि 24 दिन से हर रोज औसतन चार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अभी तक जो मरीज मिले हैं उनकी यूके, सिंगापुर, मथुरा, उड़ीसा, बद्रीनाथ, केरल, गोवा, दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, रायपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास आदि शहरों ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। इंदौर में सरकारी स्तर पर एमवायएच और टीबी हॉस्पिटल में आरटीपीसीआर की जांच की जा रही है।