DINDORI में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन: कलेक्टर से शिकायत बाद कार्रवाई न होने से नाराज हैं जनप्रतिनिधि, एसी हटाओ मांग पर हैं डटे
डिंडौरी। जिले के कलेक्ट्रेट तिराहे के सामने आदिवासी विकास विभाग में हुए घोटाले के विरोध में जनपद पंचायत कंजरिया के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला पर निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के नाम से करोड़ों का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।
अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने आरोप लगाया कि, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले के सात विकास खंड में संचालित स्कूल, छात्रावास एवं आश्रम में मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है। बस्ती विकास योजना के करोड़ों रुपए बिना जन प्रतिनिधियों के जानकारी के ठेकेदारों से सांठगांठ कर, खर्च कर दिया है।
संबंधित मामले को लेकर सभी जनपद अध्यक्षों ने 2 जनवरी को कलेक्टर से शिकायत की थी। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब जनपद के जनप्रतिनिधियों को अनिश्चित कालीन में बैठना पड़ा। कहा गया है कि, जब तक सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।