Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई MP-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Trains Cancel News: गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए लोग देश भर के कई राज्यों का सफर करते हैं. इसके लिए लोग ट्रेन या फिर फ्लाइट की सहायता लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. बता दें कि रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 10 ट्रेनों और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जानिए कब से कब तक ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
इसलिए रेलवे ने लिया निर्णय
रेलवे ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलॅाकिंग का काम किया जा रहा है जिसके कारण रेलवे ने इन ट्रेनों को कैसिंल करने का निर्णय लिया है.
एमपी ट्रेन कैंसिल लिस्ट
बीना दमोह पैसेंजर 10 जून से 20 जून तक और 10886 दमोह बीना पैसेंजर 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक और ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी.
इसलिए कैंसिल होंगी ट्रेनें
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बता दें कि दो चरणों मे पुशिंग कार्य किया जाएगा.