इंदौर: ब्लड बैंक में मेंटेनेंस के दौरान प्लेटलेट मशीन फटने से 6 घायल

 
इंदौर: ब्लड बैंक में मेंटेनेंस के दौरान प्लेटलेट मशीन फटने से 6 घायल

इंदौर मध्य प्रदेशः मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक सरकारी ब्लड बैंक में रखरखाव के काम के दौरान मशीन का कंप्रेसर फटने से कम से कम 6 लोग घायल हो गए. धमाका उस वक्त हुआ जब महाराजा यशवंतराव अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट इनक्यूबेटर और एजिटेटर मशीन के कंप्रेसर का मेंटेनेंस का काम तकनीशियन कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान 45 वर्षीय लालाराम पटेल, 19 वर्षीय तिशा, 19 वर्षीय तनु शर्मा, और रतन दीप रावत के रूप में हुई है. घायलों, जिनमें से कुछ ब्लड बैंक के कर्मचारी है, का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जब कंप्रेशर फटा तो ब्लड बैंक यूनिट की खिड़कियों के शीशे में दरारे आ गईं. भवन की छत का प्लास्टर निकलकर फर्श पर गिर गया.

अस्पताल के ब्लड बैंक यूनिट में कोहराम मच गया. इसके अलावा ब्लड बैंक के अंदर मेडिकल कि कुछ छात्राएं बेहोश हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर चिकित्सक जमीन पर गिर पड़े.

अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए. साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मशीन के रखरखाव के काम में लगे ठेकेदारों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. यह भी आरोप लगाया गया है कि मरम्मत कार्य करते समय सुरक्षा कदमों का पालन नहीं किया गया.

Tags