Indore news: 14 नवंबर को श्रीदास हनुमान बगीची में अन्नकूट महोत्सव, सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे
इंदौर में इस वर्ष भी श्री दास हनुमान बगीची जय सियाराम बाबा स्मृति धार्मिक एवं सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जैसा कि हर वर्ष होता है। 45 हजार से अधिक श्रद्धालु मंगलवार 14 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव में भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
अन्नकूट महोत्सव में श्रीदास हनुमान का भी आकर्षक श्रृंगार होगा। शाम को महाआरती के बाद अन्नकूट महोत्सव शुरू होगा और अंतिम व्यक्ति आने तक चलेगा।श्रीदास हनुमान बगीची एवं श्री जय सियाराम बाबा ट्रस्ट एवं भक्त मण्डल से जुड़े वीरेंद्र गुप्ता, कैलाश कुसुमाकर ने बताया कि ट्रस्ट ने एक महीने पहले से अन्नकूट महोत्सव की योजना बनाई है। भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर निमंत्रण भेजा जा रहा है।
भजन प्रस्तुति होंगे:
इन्दौर के साधु-संतों को भी इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव में आमंत्रित किया गया है। अन्नकूट महोत्सव में भजन संध्या भी होगी। जिसमें भजन गायक अपने मधुर भजन प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में अशोक पटेल और भीम राठौर को काम दिया गया है।
अन्नकूट महोत्सव शाम 7 बजे शुरू होगा:
वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव शाम सात बजे से शुरू होगा। वहीं श्रीदास हनुमान की महाआरती भी होगी। महाआरती में छप्पन भोग भी लगाए जाएंगे।अन्नकूट महोत्सव पर आकर्षक विद्युत सज्जा और दीपक पूरे मंदिर को रोशन करेंगे। वहीं, श्रद्धालुओं से कहा जाएगा कि वे थाली में झूठ नहीं छोड़ेंगे।