एमपी के इंदौर में बच्चा चोर गैंग ने शादी समारोह में की चोरी,सीसीटीवी में कैद

 
एमपी के इंदौर में बच्चा चोर गैंग ने शादी समारोह में की चोरी,सीसीटीवी में कैद

Indore Crime News: लोगों की माने तो एक छोटा बच्चा जिसने बैग में जेवरात और नकदी कैश लिए और भाग गया.भागते समय बच्चे को किसी ने नहीं देखा.गली के एक सीसीटीवी कैमरे में बच्चा भागते हुए कैद दुआ उसके हाथ में गहने और कैश से भरा एक बैग था जिसे वह शादी समारोह से चुरा कर भाग रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में उस बच्चे के साथ एक युवक भी दिख रहा है.पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि इस युवक ने उस बच्चे को भगाने में उसकी सहायता की हो.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे और उस युवक को ढूंढ रही है।

यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित मिलन गार्डन का है. वहा रेस्टोरेंट संचालक योगेंद्र सिंह की बहन की शादी थी.शादी में जब दुल्हन और उसकी मां ने कैश और गहनों से भरा बैग सोफे पीआर रखा था कुछ देर बाद जब बैग का काम पड़ा तो उन्हे बैग जगह पर नहीं मिली फिर उन्होंने ढूंढा तो उन्हें नहीं मिला उसके बाद उन्होंने पूरे घर में देखा तो भी उन्हें नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला की बैग एक नाबालिक लड़के और दो यूवक ने मिल के चुराया है.यह मामला गली के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस अब इन तीनों आरोपियों को ढूंढने में लगी है.सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों में पहले भी तीन बार ऐसी चोरी का मामला सामने आया है.पुलिस का मानना है कि यह एक गिरोह है जो हर शादी में जाकर चोरियां करती हैं.पुलिस का कहना है कि यह गिरोह जल्द ही उनके गिरफ्त मे होगी।

Tags