Mp politics: पूर्वसीएम दिग्विजयसिंह का दावा, कहा-‘ 2 नंबर में फर्जी मतदाता हटे तो जीत जाए कांग्रेस’

 
Mp politics: पूर्वसीएम दिग्विजयसिंह का दावा, कहा-‘ 2 नंबर में फर्जी मतदाता हटे तो जीत जाए कांग्रेस’

Mp politics: मध्यप्रदेश के पूर्वसीएम दिग्विजयसिंह दो दिवसीय इंदौर दौरे पर हैं। उन्होंने बीजेपी के गढ़ 2, 4 और 5 नंबर विधानसभा सीट में जीत हासिल करने के लिए दो दिन कार्यकर्ताओं और नेताओं की मैराथन बैठक कर रहे हैं।

2 नंबर विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं के बीच ये वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ये तक कह दिया कि फर्जी मतदाता कम हो जाए तो ये सीट आसानी से जीती जा सकती है यानी बीजेपी फर्जी मतदाताओं के बल पर ये सीट जीत रही है।

इस बयान के बाद बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि श्रीमान दिग्विजय सिंह यानी मिस्टर बंटाधार के नाम से जो मध्यप्रदेश में जनता के बीच प्रसिद्ध हैं। वो कहीं भी और कुछ भी बैठक ले लें। ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने इनके कभी पूरे नहीं होंगे। ये कितने भी सपने देख लें। उसका केवल एक ही कारण है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता है, हमेशा जनता के बीच में रहते हैं। ये स्वार्थ के साथ जनता के बीच में जाते हैं। कांग्रेस जब हारती है और जिन सीटों पर हारती है वहां पर वो कभी ईवीएम पर सवाल उठाती है। कभी वो फर्जी मतदाताओं पर सवाल उठाती है। पूरी गाइड लाइन तय है, अगर कांग्रेस को लगता है कि फर्जी मतदाता है तो आपत्ति दर्ज कराए।

2 नंबर विधानसभा में हुए कांग्रेस के मंडलम्, सेक्टर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब 2023 में लीड के 45 हजार वोट कम करो, फर्जी मतदान कम कर दो। फर्जी मतदाताओं के जुड़े हुए नाम कम कर दो तो आसानी से ये सीट जीती जा सकती है।

अगर इंदौर की 2 नंबर विधानसभा सीट जीत गए तो हम लोग 180 सीटों के ऊपर जाएंगे। हम तो 2013 में चिंटू चौकसे को टिकट देना चाहते थे लेकिन सिंधियाजी आ गए। उनके उम्मीदवार को टिकट दिया गया। 2018 में भी टिकट देना चाहते थे, फिर सिंधियाजी आ गए।

Tags