MP के इंदौर में कपड़ा व्यापारी की हत्या पहले सिर में गोली मारी, फिर चाकुओं से किए वार

 
MP के इंदौर में कपड़ा व्यापारी की हत्या पहले सिर में गोली मारी, फिर चाकुओं से किए वार

मध्य प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है तमाम मामले सामने आते रहते हैं इसमें गोली चाकू का जिक्र होता है, ऐसा ही एक मामला इंदौर के हीरा नगर से सामने आ रहा है जहां मंगलवार की शाम करीब 8:00 बजे एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गोली मारने के बाद व्यापारी पर चाकू से हमला किया हालांकि पुलिस ने 6 की तलाश शुरू कर दी है सूत्रों की मानें तो आरोपी के सीट पर गोली मारी गई है।

हीरा नगर थाना आईटी दीपक पुरी ने बताया कि घटना शुक्रिया इलाके की है जहां एक कपड़ा व्यापारी निखिल खडसे पर लालू ,चिराग भदोरिया, आर्यन ठाकुर ,हर्ष विशाल ठाकुर और एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था, बदमाशों ने पहले निखिल पर बंदूक से फायर किया है इसके बाद निखिल के शरीर पर चाकू से हमला किया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब निखिल को अस्पताल ले जाने लगे तभी अस्पताल पहुंचने से थोड़ी देर पहले निखिल ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी लगते ही डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के साथ टीआई दिलीप पूरी घटनास्थल पर पहुंच गए जहां पुलिस ने सीसीटीवी फोटोस कंगाला शुरू कर दिया ताकि बदमाशों के आने जाने का रूट और उनका पहचान हो सके।

Tags