Indore Crime News: महू में कांग्रेस नेता के बेटे का अपहरण कर हत्या, चार करोड़ की मांगी थी फिरौती

 
Indore Crime News: महू में कांग्रेस नेता के बेटे का अपहरण कर हत्या, चार करोड़ की मांगी थी फिरौती

Indore Crime News: दरअसल, पिगडंबर में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष सिंह घर के बाहर खेल रहा था तभी आरोपियों ने अपरहण कर लिया और रात 9:00 बजे परिजनों को फोन कर 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की,छानबीन में जुटी किशनगंज पुलिस को देर रात सिमरोल के जंगल में बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली। प्रारंभिक जानकारी में किशनगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर के महू से एक ऐसी घटना सामने आई जिसको सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।महू विधानसभा के किशनगंज के पिगडंबर गांव का है जहां कांग्रेस नेता के 6 वर्षीय भतीजे का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे का नाम हर्ष चौहान है जिसके पिता जितेंद्र चौहान हैं। जितेन चौहान के बड़े भाई विजेंद्र सिंह चौहान महू विधानसभा से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

6 वर्षीय हर्ष के अपहरण की खबर देर शाम 6 बजे लगी। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात 8 बजे एक फोन आया जिसमें बच्चे के अपहरण को लेकर बात कही गई और 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी गई। इस घटना को घर वालों ने तुरंत पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस अपनी टीम के साथ तुरंत गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इधर छानबीन के बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा अंत में उन्होंने सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की जिसके फुटेज में जितेंद्र सिंह के बुआ का बेटा, जितेंद्र सिंह के बेटे हर्ष को लेकर जा रहा है। पुलिस को जब फुटेज में शक हुआ तो जितेंद्र सिंह के बुआ के बेटे की तलाश शुरू कर दी। इधर घटना की खबर जैसे ही जितेंद्र सिंह के बुआ के बेटे को लगी वह प्रशासन से डर कर बच्चे की हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही भी कर रही है।

Tags