इंदौर में चल रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने दिया बयान

 
इंदौर में चल रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने दिया बयान

यह बयान प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने दिया है, उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी का फोबिया हो गया है, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा पूरी तरह से घबरा चुकी है और यही बात है कि भारतीय जनता पार्टी जब से राहुल गांधी की यह भारतीय यात्रा शुरू हुई है तब से नजरे गड़ाए बैठी है।

चुनाव जीतने के बाद चुना जाएगा प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा ?

उन्होंने बयान में अपने यह भी कहा कि चुनाव जीतने वाले को विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा, वहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस 150 से अधिक सीटें जीत कर आएगी, संगठन और पार्टी में मौजूद नेताओं को लेकर उन्होंने साफ किया है कि कांग्रेस ऐसे विधायकों और दावेदारों की कुंडलियां तैयार कर रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा सामने नहीं आएगा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस संगठन मुख्यमंत्री को चुनेगा,

बयान में उन्होंने भाजपा पर किया पलटवार?

वहीं उन्होंने भाजपा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में आपसी मनमुटाव चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले अपने पार्टी के नेताओं को सुधार ले, हालांकि उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत दोनों यात्रा जब से शुरू हुई है तब से नजरें गड़ाए बैठी है क्या उनको यह इस बात का डर है कि इस भारत जोड़ो यात्रा से सत्ता पलट हो जाएगा शायद हां इसीलिए पार्टी में भगदड़ मची हुई है,

राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर बोले सह प्रभारी सीपी मित्तल

उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई है तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी के टीशर्ट पर मुद्दा बना रहे इन लोगों से तो आम लोगों का मुद्दा देखा नहीं जाता है और ना ही उस पर पहल किया जा सकता है यह लोग केवल और केवल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं राहुल गांधी अपनी यात्रा में टी शर्ट पहने या शर्ट पहने हमें नहीं समझ आता कि इन लोगों से क्या लेना देना है क्या अब प्रदेश की राजनीति इतनी नीचे गिरती जा रही है कि किसी के पहनावे पर मुद्दा बन जाएगा अब टीशर्ट पहने शर्ट पहने उनकी मर्जी है इनको क्या लेना देना है इनसे प्रदेश के आम लोगों गरीबों की परेशानियां नहीं देखी जाती हैं।

Tags