MP NEWS: INDORE में बजरंग दल के 250 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर FIR, TI के बाद DCP लाइन हाजिर

 
MP NEWS: INDORE में बजरंग दल के 250 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर FIR, TI के बाद DCP लाइन हाजिर

इंदौर। मध्य प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर में बीती रात जमकर हंगामा हुआ। हंगामा उस वक्त ज्यादा बढ़ गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग मानने से इंकार कर दिया गया। और पलासिया थाने की पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। बता दें, अब इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की गाज थाना प्रभारी पर गिरी है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई के साथ साथ डीसीपी को भी लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. अधिकारी जांच कर रहे हैं .

दरअसल, देर रात बजरंग दल शराब की दुकान हटाये जाने को लेकर पुलिस थाना के बाहर बैठकर अपनी मांग कर रहे थे। इसी बीच हंगामा हुआ और पुलिस ने और पुलिस ने बजरंग दल के लोगों के साथ लाठीचार्ज किया। साथ ही अज्ञात 250 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया लिया. यह केस बलवा सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है। धारा 332, 341,188 और 147 की लगाई गई है, ये सभी धाराएं जमानती है. देर रात पुलिस ने 11 लोगों नामजद गिरफ्तार किया, जिन्हे अलसुबह जमानत दे दी गई, ये सभी बजरंग दल के मुख्य पदाधिकारी हैं जिन पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था.

वहीं, इस पूरे मामले मेंबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं था, ऐसे में आक्रोशित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पलासिया चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चक्का जाम खोलने और हटने के लिए कई बार निर्देशित किया. लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए रास्ता खुलवाने का प्रयास किया.

इस घटना के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है, लाठीचार्ज की वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि “इंदौर में शिवराज सरकार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं गई हैं. बजरंग दल अवैध शराब के ठिकानों का विरोध कर रहा था. शराब के मामले में शिवराज समझौता नहीं करते. जो अवैध शराब का विरोध करेगा उसे अधमरा कर दिया जाएग.

Tags