Indore News : साइकिल पर सवार होकर दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट बने बाराती
Indore News : इंदौर को लोग स्वाद के लिए लिए जानते हैं। चटपटा खाने का आनंद लेना हो तो इंदौरी डिश को लोग खाना पसंद करते हैं। साथ ही इंदौर को एक अलग पहचान मिली लगातार साफ सफाई में नम्बर 1 पर बने रहने पर। मग़र इतना ही नही इंदौर हमेशा से कुछ हट कर करता आया है। इंदौर की एक अनूठी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 80 से अधिक साइकिल पर सवाल बाराती दिखाई दे रहे हैं। अब यह वीडियो ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है।
अब तक आपने नार्मल शादी देखी होगी जिसमें हाथी-घोड़े- बग्घी में दूल्हे सवार होकर आते हैं लेकिन क्या अपने साइकिल पर किसी की बारात आते हुए देखी? शायद नहीं देखी होगी लेकिन इंदौर शहर में एक अनूठी शादी की गई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीरों में साफ पता चलता है की बाराती साइकिल से बारात लेकर जा रहे हैं। अभी तक अपने कई अनोखी शादी देखी होगी लेकिन साइकिल से बारात ले जाते हुए किसी को नहीं देखा होगा। इंदौर में ये शादी चर्चा का विषय बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले युवक अमोल 9 जून यानी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
जैसे ही बारात सुबह निकली जिसे देख कर लोग भी हैरान हो गए। बताया जा रहा है इस बारात में 80 से ज्यादा साइकिलिस्ट शामिल हुए। सभी बारातियों ने ट्रेक सूट पहन रखे हैं। साथ ही हेलमेट भी पहने हुए हैं। बारातियों ने माथे पर साफा भी पहना हुआ है। अब इस अनोखी बारात की चर्चा हर जगह हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हर कोई अनूठी शादी की चर्चा कर रहा है। इंदौरी खूब पसंद कर रहे हैं।