Indore Viral Video: कड़ाके की ठंड में 'इंदौरी भिया' ने चलती बाइक पर सिगड़ी जलाई, वीडियो देख घर से गाड़ी उठा लाई पुलिस
इंदौर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक चलती बाइक पर जलती सिगड़ी रखकर घूमते नजर आ रहे है। इनमें से पिछली सीट पर बैठा युवक उसी जलती हुई सिगड़ी से अपना हाथ तापता दिख रहा है। ये वीडियो जब इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने देखा तब तुरंत ही करवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले को गहराई से लिया और गाड़ी नंबर के अनुसार युवकों के घर का पता लगया। जब पुलिस कार्रवाई करते हुए उनके घर पहुंची तो युवक नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर दीया है।
जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दो युवक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक नंबर MP-09-ND 6420 से इंदौर के विजयनगर इलाके में सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे । इनमें से एक लड़का बाइक के पीछे बैठ कर जलती हुई सिगड़ी से हाथ तापते हुए नजर आया। और संभावना जतायी जा रही है की उन्होंने अपने दूसरे साथी से इसकी रील भी बनवाई होगी । वहीं आस पास के गुजरते लोगो ने भी इनकी वीडियो बनाई होगी ।
Viral Video देखिये
ट्रैफिक पुलिस डीसीपी महेश चंद जैन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया के साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म से मिलने वाली जानकारी पर भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते नज़र आ रही है और दंड के तौर पर जुर्माना भी लगा रही है।
यहां तक की केस भी दर्ज करते देख जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की गई है और विजय नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है।
उसी तरफ ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विजय नगर थाने में रोहित और उसके दोस्त के खिलाफ उचीत धाराओं को उलेख करते हुए केस दर्ज किया और उनकी बाइक को जब्त कर लिया है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की मानें तो वे जिम्मेदार लोगों से मिली सूचना व सुझाव के आधार पर शहर के ट्रैफिक को सुरक्षित बनाने के लक्ष्य को पाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि जिम्मेदार बनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, गाड़ी सावधानी से चलाएं, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।