MP में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान साथ मिलकर बनाया ये प्लान

 
MP में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान साथ मिलकर बनाया ये प्लान

Road Safety Force In MP: इसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने, सड़कों में तकनिकी सुधार,यातायात नियमों का अनुपालन, आपातकालिन प्रबंधन, एनवायरमेंट सहित अन्य आयामों को शामिल किया जायेगा। यह जानकारी आज यहां सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए तथा विजन जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से पीटीआरआई एवं भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के साथ हुए MoU के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर द्वारा "A research proposal to improve road safety in Madhy Pradesh" पर पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई कार्यशाला में दी गई।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण शोध संस्थान श्री जी. जनार्दन, पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर, आईजी श्री राकेश गुप्ता एवं निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर श्री हिमांशु राय, डीआईजी भोपाल श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिगंणकर, डीसीपी ट्रैफिक श्री मनीष कुमार अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के सभी नोडल विभाग, सड़क निर्माण एजेंसी इंदौर के स्थानीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में श्री जी. जनार्दन ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रबंध को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, इसमें होने वाली जनहानि तथा अन्य क्षतियों को रोकने के लिये पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान के साथ मिलकर विस्तृत एवं सूक्ष्म प्लान तैयार किया जायेगा।

बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊस्कर ने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के सहयोग से सड़क सुरक्षा प्रबंध को बेहतर बनाया जायेगा। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान के सहयोग से विस्तृत प्लान बनाया जा रहा है।

बैठक में भारतीय प्रबंध संस्थान के निदेशक श्री हिमांशु राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन तथा देश की सामाजिक, आर्थिक तथा जलवायु से जुड़ा अहम विषय है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों विशेषकर नए आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षित एवं जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों तथा इससे जुड़े विषयों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्था द्वारा अध्ययन, अंकेक्षण, विश्लेषण आदि के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पुलिस विभाग को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्ययोजना अगले एक से डेढ़ माह में तैयार हो जायेगी।

बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिगंणकर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन डीआईजी श्री मनोज राय ने किया। अंत में डीसीपी ट्रैफिक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

Tags