नई शराब नीति में नेपाली बीयर को शामिल करने से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे: बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

 
नई शराब नीति में नेपाली बीयर को शामिल करने से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे: बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

New Excise Policy: नेपाली बीयर को नई शराब नीति में शामिल करने से लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे,इस मामले मे उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।

दरअसल मध्य प्रदेश की सरकार ने आबकारी नीति 2022-23 के अंतर्गत विदेशी शराबों की कीमतों मे कमी की हैं इतना ही नहीं सरकार ने राज्य के सभी हवाई अड्डों पर शराब की खुदरा बिक्री की मंजूरी दे दी है तथा 4 बड़े शहरों जबलपुर ,इंदौर, भोपाल, और ग्वालियर के मार्केट में भी शराब की खुदरा बिक्री की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा सरकार ने घर पर बार खोलने की इजाजत भी दी है।

BJP सांसद लालवानी का कहना है कि नेपाली संस्कृति परिषद के राष्ट्रीय सचिव शैलेष गुरंग ने नेपाली शराब को एमपी की हेरिटेज शराब नीति में शामिल करने के लिए मुझे ज्ञापन सौंपा था.उन्होंने कहा की नेपाली लोगो का कहना है की ये कोई नशीली पदार्थ नहीं ही बल्कि फूलो के रस से बना एक पेय पदार्थ है जो नेपालियों मे बोहोत प्रचलित है यह नेपालियों द्वारा खुशी के मौके और त्योहारों में पीया जाता हैं इससे कोई नुकसान नहीं होता यह शराब से अलग है बस इसका नाम नेपाली बीयर है।

BJP सांसद लालवानी का कहना है कि "मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति 2022 - 2023 में जिस प्रकार आदिवासी समूह द्वारा निर्मित महुआ शराब को शामिल किया गया है उसी तरह नेपाली बीयर को भी शामिल किया जाना चाहिए.इससे इस वर्ग के लोगों को भी नेपाली शराब व्यापार की अनुमति मिल सकेगी और यह भी रोजगार के मामले मे आगे बढ़ेंगे।

Tags