Indore News: छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर लगाई आग हालत गंभीर, महापौर ने दिया आश्वासन

 
Indore News: छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर लगाई आग हालत गंभीर, महापौर ने दिया आश्वासन

Indore News: प्रदेश में क्राइम इस कदर अपने पैर को फैला चुका है कि किसी को दिनदहाड़े जलाना जान से मार देना या फिर उसे जान से मारने की धमकी देना आम बात हो चुकी है ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आ रहा है जहां एक कॉलेज प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई हालांकि उनकी हालत नाजुक है उनका इलाज चोइथराम अस्पताल में चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि मुक्ता शर्मा जो कॉलेज प्रिंसिपल है सोमवार शाम कॉलेज पार्किंग में उनके ही पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था प्रिंसिपल की आवाज सुनकर कॉलेज के सभी स्टाफ मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे कर आग को बुझाया इसके बाद प्रिंसिपल को गौरव अस्पताल में ले जाकर एडमिट करवाया जहां से उन्हें चोइथराम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है 2 दिन बाद भी इस बल की हालत में कोई सुधार नहीं हो रही है उनकी हालत गंभीर है।

डॉक्टरों ने बताया कि प्रिंसिपल 80% जल चुकी हैं प्रिंसिपल के परिवार वालों का आरोप है कि इससे पहले भी कॉलेज में आरोपी छात्र ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया था जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया शायद पुलिस कोई कार्रवाई करती तो शायद यह बड़ा हादसा आज ना होता, उनकी बेटी देवांशी का कहना है कि परिवार के साथ-साथ कॉलेज के सभी स्टूडेंट और स्टाफ मां को जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और मां की तबीयत पूछने के लिए कई स्टूडेंट भी यहां पर आ रहे हैं।

इसी बीच महापौर भी प्रिंसिपल की तबीयत की देखरेख के लिए अस्पताल पहुंचे जिन्हें देखकर प्रिंसिपल विमुक्त शर्मा की मां फफक फफक कर रोने लगी उन्होंने कहा कि मेरी बेटी तो हीरा है मैं इसके लिए क्या कहूं महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया और याद दिलाने की बात कहने लगे महापौर ने कहा कि पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए जो पत्र इन्होंने लेकर थाने में दिया था उसका आखिर क्या हुआ अगर पुलिस पर सही से कार्यवाही करती तो आज इतना बड़ा हादसा ना होता इस संबंध में ग्रामीण आईजी से भी हम बात करेंगे।

Tags