इंदौर: भोपाल के एक शख्स के सौजन्य से शहर की 55 वर्षीय महिला को नया जीवन मिला है

 
इंदौर: भोपाल के एक शख्स के सौजन्य से शहर की 55 वर्षीय महिला को नया जीवन मिला है

भोपाल में अंगदान से कम से कम 4 लोगों को नया जीवन मिला है क्योंकि उनकी किडनी और आंखें जरूरतमंद मरीजों को दान की गई.

उनके एक किडनी को इंदौर ले जाया गया और बाॅम्बे हॉस्पिटल में एक 55 वर्षीय महिला को प्रत्यारोपित किया गया, जबकि उनके कॉर्निया को गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी), भोपाल को दान कर दिया गया.

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश भार्गव ने कहा की किडनी को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. और आंखों को जीएमसी पहुंचाया गया.

इंदौर में सफल परिवहन और प्रत्यारोपण के लिए बाॅम्बे हॉस्पिटल के डॉ अमित जोशी और ट्रांसप्लांट-को-ऑर्डिनेटर कमल सिंह चौहान ने समन्वय किया. 3 घंटे से भी कम समय में एंबुलेंस इंदौर पहुंच गई.

Tags