Indore Weather Update: इंदौर में तापमान बढ़ा हुआ ठंड का असर कम

Indore Weather Update: इंदौर, बर्फीली हवा का रूख बदलते ही इंदौर और आस पढ़ोस के इलाकों में ठंड का असर काफी कम हो गया है तापमान बढ़ने से आसमान में कोहरे की चादर भी थोड़ी देर के लिए नजर आई थीं ठिठुरन कम हुई है हवाएं भी सामान्य गति से चल रही है, सुबह 5 से 6 बजे के बीच दो हजार मीटर की दृश्यता दर्ज की गई थी मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा।
दिसंबर में सिर्फ गुलाबी ठंड महसूस की गई थी, लेकिन जनवरी जैसे शुरू होते ही ठंड ने अपना असर दिखा दिया, पांच दिन लगातार दिन और रात का तापमान बेहद कम रहा , यहां तक दो दिन कोल्ड डे भी रहा , जबकि रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था मगर गुरुवार से फिर पारा चढ़ने लगा है, अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शनिवार रात यानी न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, रविवार सुबह पूर्वी दिशा से 8 किमी की रफ्तार से हवा चली, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोम के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, मगर हवाएं पूर्वी दिशा से आने की वजह से इंदौर और आस पड़ोस में तापमान काफी बढ़ा है।