IRCTC Tour Package 2022: धार्मिक यात्रा करने वालोंं के लिए ख़ुशखबरी IRCTC देगी ये सेवाएं

 
IRCTC Tour Package 2022: धार्मिक यात्रा करने वालोंं के लिए ख़ुशखबरी IRCTC देगी ये सेवाएं

IRCTC Tour Package 2022: आप यदि मल्लिकार्जुन, मदुरै, तिरुपति और रामेश्वर जाना चाहते है,तो रेलवे मात्र आपसे साढ़े 15 हज़ार रुपए लेगा और धार्मिक यात्राएं करवायेगा.इस स्पेशल ट्रेन कि ऑनलाइन बुकिंग हो रही है.

दरअसल स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश कि आर्थिक राजधानी इंदौर से शुरू होगी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी.

IRCTC इस स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन कि शुरुवात 20 जनवरी को इंदौर से करेगा,यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल मल्लिकार्जुन, तिरुपति,मदुरै,और रामेश्वर के दर्शन करवाएगी.यदि आप मध्यप्रदेश से है तो यह ट्रेन इंदौर,रानी कमलापति, इटारसी से होते हुए गुजरेगी जीसमे आप सवार हो सकेंगे.

दक्षिण भारत कि यात्रा 8 रातें और 9 दिन कि होगी

इस ट्रेन से दर्शन यात्रा करने के लिए आपको 15 हज़ार 500 रुपए कि राशि भुगतान करनी होगी,जिसमें आपको उच्च श्रेणी कि टिकट साथ मे चाय, नाश्ता,दोपहर का भोजन,रात का भोजन,नॉन स्टैण्डर्ड होटल मे रात्रि का विश्राम ,स्नान करने कि भी सुविधा उपलब्ध रहेगी,साथ हि स्थानीय स्तर के लिए टूरिस्ट बस कि सुविधा और आपके टिकट के हि पैसे मे 4 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा.

IRCTC से ऐसे करें बुकिंग

इस यात्रा कि ऑनलाइन बुकिंग www.irctctourism.com पर करा सकते है.

Tags