MP Anganwadi Workers Strike: इंदौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़कों पर, वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर अड़े

 
MP Anganwadi Workers Strike: इंदौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़कों पर, वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर अड़े

इंदौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कलेक्टर चौराहे पर करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम कर रखा था इस दौरान वाहन चालक काफी परेशानी से होते हुए गुजरे, उनकी प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी देखने को मिली कलेक्टर इलैयाराजा कीने चक्का जाम को लेकर नाराजगी भी जताई।

दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर लगातार 15 दिन इंदौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, सोमवार को उन्होंने कलक्ट्रेट चौराहे पर चक्का जाम भी कर दिया मेरा पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश भी की लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे कुछ देर बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से भी मुलाकात हुई कलेक्टर ने कहा कि तुम लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्टर की तिराहे पर इकट्ठा हुए यहां उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई पहले जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होने लगी और ट्रैफिक जाम हो गया, समझाइश देने पहुंची पुलिस से भी बहस हो गई इनकी मांगे हैं कि कई जिलों में तानाशाही कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं और कितनी हो गई हैं उन्हें वापस ले लिया जाए हमे न्यूनतम वेतन दिया जाए।

Tags