एमपी के इन्दौर पेट्रोल पंप पर डकैती योजना बना रहे बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
एमपी के इन्दौर पेट्रोल पंप पर डकैती योजना बना रहे बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए वाहन चोरों की गैंग, के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने गैंग के हथियारों से लैस 03 बदमाशों को एक तलवार, चाकु-छुरा, लोहे की टॉमी सहित किया गिरफ्तार।पकडे गए बदमाशों से 7 लाख रुपय मूल्य की चोरी की 12 मोटरसाईकिले भी पुलिस ने जब्त की है

दरसअल इंदौर की बाणगंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ हथियारबंद बदमाश एमआर-04 रोड के पास में बैठकर एमआर 04 स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है । सूचना पर बाणगंगा पुलिस द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर पहुच कर दबीश देकर डकैती डालने की योजना बनाते हथियार बंद बदमाशों की घेराबंदी की जिसमें तीन बदमाशों को मौके पर पकड़ा गया और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये ।

वही पकड़े गए बदमाशो से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपीयो ने अपना नाम रोहित उर्फ चिकना , शुभम और नर्मदा सिंह होना बताया पुलिस कार्यवाही में पकड़े गये बदमाशो से पूछताछ की गई तो पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदाते भी कबुल किया जहा तीनो बदमाशो से 7 लाख रुपए मूल्य की 12 चोरी की मोटर साईकिले बरामद की गई है । वही पकड़े गए आरोपीयो ने हीरानगर , एमजी रोड सहित सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी करना कुबूल किया है।

Tags