इंदौर में 11 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
MP Indore 11 September Holiday News | इंदौर के नागरिको के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 गुमास्ता नगर के रिक्त पार्षद पद हेतु 11 सितम्बर 2024 को मतदान दिवस नियत किया गया है।
इसको लेकर इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्सट्रमेंन्ट्स एक्ट) 1881 (1881 का क्र. 26) की धारा 25 के अन्तर्गत मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्र में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें की इंदौर नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 83 गुमास्ता नगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थान, व्यापार, औद्यौगिक उपक्रम, या किसी अन्य प्रतिष्ठान में नियोजित व्यक्ति को मतदान के लिये सुविधा देने की दृष्टि से इनके विभाग प्रमुख, नियोजकों, अधिभोगीगणों, प्रबंधको को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना पाये जाने पर दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी।