Accident in Indore: ट्रक ने 13 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर हुई बच्चे की मौत
Indore Accident News: मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं, वही इंदौर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है जहां ट्रक में 13 साल के बच्चे को कुचला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदेश में दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वही इंदौर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है जहां ट्रक में 13 साल के बच्चे को कुचला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चा बाइक चला रहा था और उसके साथ में उसका छोटा भाई भी पीछे बैठा हुआ था जहां पर छोटे भाई की तो जान बच गई पर बड़ा भाई जिसकी उम्र 13 साल थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला भंवरकुआं क्षेत्र का है। यहां गुरुवार के दिन दोपहर में कार्तिक पुत्र श्याम चौहान जो अमन नगर मूसाखेड़ी का रहने वाला है उसके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ है। दुर्घटना के बाद लोगों ने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह मामला परिजनों के पास गया तो परिजनों की हालत रो-रोकर खराब हो गई कोई भी बयान देने की हालत में नहीं था.बता दें कि बच्चे का पिता कार्तिक सब्जी और फलों का ठेला लगाता था। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।