इंदौर में युवक ने लिया ड्रग्स का ओवरडोज और सो गया मौत की नींद, जांच में जुटी पुलिस
Indore Crime News: मध्यप्रदेश से बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक इंजीनियर युवक ने ड्रग्स का सेवन किया और सो गया पर शायद उसने ये नही सोचा होगा कि अब वह कभी नही उठेगा। दरअसल युवक ने ड्रग्स का ओवरडोज ले लिया और मौत की नींद सो गया। आपको बता दें कि एक युवक ने अपने परिवार वालों के साथ हुए विवाद के कारण अपने एक परिचित के घर में ड्रक्स का ओवरडोज ले लिया और सो गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
यह मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था उसका नाम सार्थक जयसवाल था। सार्थक की ड्रग्स के ओवरडोज से मौत हो गई। जब युवक सुबह नहीं उठा तो परिचित आदमी ने देखा कि उसकी मृत्यु हो गई, परिचित ने तुरंत यह सूचना पुलिस को दी पुलिस ने आकर्षक का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक की अपने परिवार वालों से किस विषय पर विवाह हुआ था जिसके कारण उसने ड्रग्स का ओवरडोज ले लिया।
परिचित ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका दोस्त उसके घर आया और इंजेक्शन सहित कई द्राक्ष लिए परिचित ने उससे पूछा कि यह तुम क्या कर रहे हो तो उसने बताया कि मुझे नींद नहीं आ रही है जिसके कारण मैं दवाइयां ले रहा हूं और फिर वह सो गया पर सुबह नहीं उठा जिसके बाद उसने यह सूचना पुलिस को दी। इसे बयान के आधार पर और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।