रीवा को हरा भरा बनाने के लिये होगा सघन वृक्षारोपण

 
Rewa

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण करायें। जयंती कुंज रेस्ट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर में सड़कों के किनारे, नैक निहाई में तथा रतहरा से सिलपरा सड़क मार्ग के दोनों किनारों में अभियान चलाकर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रतहरा से चोरहटा मार्ग को हरा भरा किये जाने के लिये सघन वृक्षारोपण करायें तथा रिक्त भूमि में भी वृक्षारोपण करें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग में पोषण वन में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि लगाये गये पौधों की उचित देखभाल की भी व्यवस्था जीवन जाये।

रीवा जिले में 6 लाख 20 हज़ार पौधों का किया जाएगा रोपण

बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री अनुपम शर्मा ने वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बबताया कि पौधों की नर्सरी तैयार है वर्षा होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। मेन रोड में सात हजार, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एक हजार, लक्ष्मणबाग में तीन हजार तथा अन्य चयनित स्थलों में एक हजार पौधरोपण का लक्ष्य है। रीवा शहर में 12 हजार पौधे रोपे जायेंगे। साथ ही जिले में एक लाख बांस किसानों के सहयोग से लगाने का भी लक्ष्य है। जिले में कुल 6 लाख 20 हज़ार पौधे लगाये जायेंगे जिनमें 4 लाख 60 हज़ार से अधिक नवीन वृक्षारोपण और  लगभग 1 लाख 50 हज़ार रिप्लेशमेंट के पौधरोपण शामिल हैं। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश राय, वन मण्डलाधिकारी सतना श्री विपिन पटेल और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags