IPS Transfer: बड़ा फेरबदल, राज्य में हुए 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
IPS Transfer: ओडिशा में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। 27 आईपीएस अफसरों को नए पद की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा सौंपी गई है। गृह विभाग में 29 सितंबर रविवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है।
एडिशनल सिटी बीबीआरएस कटक के पद पर डॉ उमाशंकर दास को नियुक्त किया गया है। अरुण बोथरा को एडीजीपी, रेलवे और तटीय सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है। पुलिस आयुक्त भुवनेश्वर कटक के पद पर डॉ सुरेश देव दत्ता सिंह को नियुक्त किया गया है। एडीजीपी मुख्यालय के पद पर दयाल गंगवार को तैनात किया गया है। एडीजीपी एसएपी के पद पर राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है।
इन विभागों में हुई नए डीआईजी की नियुक्ति (Odisha IPS Transfer)
डीसीपी कटक पद पर कार्यरत आर प्रकाश अपराध शाखा के डीआईजी पद पर नियुक्त किया गया है। डीआईजी ऑपरेशन के पद पर अखिलेश्वर सिंह को भेजा गया है। डॉ सत्यजित नाइक डीआईजी, ईआर, बालासोर पद पर नियुक्त किया गया है। पश्चिम रेलवे राउरकेला डीआईजी पद पर बृजेश कुमार राय को तैनात किया गया है। कंप्यूटर डीआईजी पद पर पारुल गुप्ता को नियुक्त किया गया । डीआईजी पश्चिम क्षेत्र कोरापुट पद पर नीति शेखर को नियुक्त किया गया है। डीआईजी एसआर, बेरहामपुर के पद पर डॉ सार्थक सारंगी को नियुक्त किया गया है। डीआईजी एसएपी के पद पर अविनाश कुमार को नियुक्त किया गया है। डीआईजी, सीआर कटक पर पर चरण सिंह मीणा को तैनात किया गया है।
इन विभागों को मिले नए आईजीपी (Transfer News Today)
आईजीपी प्रशिक्षण के रूप में अनूप कुमार साहू को जिम्मेदारी सौंप गई है, जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक खुफिया पद पर तैनात हैं। वही आईजीपी ऑपरेशन के पद की जिम्मेदारी नारायण पंकज को सौंपी गई है। आईजीपी अग्निशमन सेवा और होमगार्ड के पद पर डॉ दीपक कुमार को नियुक्त किया गया है। सतर्कता संगठन आईजीपी के पद पर संजय कुमार कौशल को तैनात किया गया है। आईजीपीसी सीएडब्ल्यू और सीडब्ल्यू के पद पर श्रीमती एस सायनी को नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारियों के स्थानंतरण की सूची नीचे दी गई है-