इजरायली मोसाद जासूसों ने हिजबुल्लाह के हजारों पेजर को हैक करके एक साथ कर दिए धमाके, अब तक नौ की मौत, ईरानी राजदूत सहित 3000 से अधिक घायल


लेबनान की राजधानी में आतंकी समूह हिजबुल्ला के सदस्यों के हजारों पेजर में विस्फोट हुआ है।
 
rrr
हिजबुल्ला के लड़ाके इस वायलेस सिस्टम 'पेजर' का इस्तेमाल किया करते थे,  इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3000 से ज्यादा हिजबुल्ला के सदस्य इस धमाके में घायल हुए हैं, जिसमे 200 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इस घटना के बाद उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने लेबनान में पेजर विस्फोट करने का आरोप इजरायल पर लगाते हुए उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया है.
इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। सूत्र ने बताया कि मोसाद ने इन पेजर की बैटरियों पर अत्यधिक विस्फोटक पदार्थ PETN रख दिया था। मंगलवार को एक ही समय पर इन पेजर्स को हैक कर बैटरियों का तापमान बढ़ाकर उनमें एक साथ विस्फोट कर दिया गया। जिन पेजर में विस्फोट हुआ, वे हाल ही में हिजबुल्लाह द्वारा आयात किए गए शिपमेंट का हिस्सा थे। और ये पेजर हिजबुल्लाह के चरमपंथियों को दिए जाने से पहले मोसाद के जासूसों के पास पहुंच गए।

Tags