जबलपुर व भोपाल की दौड़ बंद: शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ, समय और धन की होगी बचत

शहडोल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिसर स्थित पासपोर्ट कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। गौरतलब है कि, उक्त कार्यालय के खोले जाने को लेकर एक लंबे अर्से से मांग की जा रही थी।
 
Shahdol

अब यह कार्यालय यहां खुल जाने से संभाग वासियों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट आवेदन बाद, वेरिफिकेशन के लिए जबलपुर एवं भोपाल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, शहडोल संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल संभाग के जिला एवं समीपवर्ती क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुगमता होगी। पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से भोपाल, जबलपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। आमजन की सुविधा के लिए पासपोर्ट के दस्तावेज पेपरलेस होंगे और 15 दिवस के अंदर डाक के माध्यम से लोगों के घर यह पहुंचेगा। लोगों को तत्काल पासपोर्ट की जरूरत होने पर, 24 घंटे के अंदर यह व्यवस्था भी रहेगी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि, शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से विद्यार्थियों, व्यवसायिकों व अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट के लिए भोपाल, जबलपुर, रायपुर नहीं जाना पडे़गा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए अनेकों नवाचार कर रही है और लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य रही है। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि, आने वाले समय में भी विकास के नये आयाम निरंतर स्थापित किये जाएंगे। 

कार्यक्रम में विधायक मनीषा सिंह व जयसिंह मरावी, बृजेेश कुमार भारतीय डाक सेवा पोस्ट मास्टर जनरल जबलपुर, भारतीय विदेश सेवा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चैरसिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित समाजसेवियों एवं आमजन की उपस्थिति रही।

oooooooooooooo

Tags