एमपी: नॉन इंटरलॉकिंग के चलते जबलपुर की चित्रकूट एवं बेतवा एक्सप्रेस निरस्त, लाखो यात्री होंगे परेशान
Jabalpur Lucknow Chitrakoot Express, Kanpur Durg Betwa Express News- मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना कार्य हेतु झाँसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) चलते पश्चिम मध्य रेल (Western Central Railway) से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस (Lucknow-Jabalpur-Lucknow Chitrakoot Express) एवं पमरे से गुजरने वाली दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस (Durg-Kanpur-Durg Betwa Express) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है.
प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ
1) गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 15 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 16 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर बेतवा एक्सप्रेस दिनांक 16 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 18204 कानपुर से दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस दिनांक 17 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।