Madhya Pradesh को बंगाल से जोड़ने वाली Shaktipunj Express को लेकर बड़ा UPDATE, लाखो यात्री होंगे प्रभावित

Shaktipunj Express Train News: शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर ठहराव की अवधि बढ़ाई 

 
Jabalpur Kolkata Shaktipunj Express

Jabalpur Howrah Express Train Time Table, Shaktipunj Express Train News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली ट्रेन जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस (Jabalpur-Howrah-Jabalpur Shaktipunj Express) के बरगवां स्टेशन के ठहराव में वृद्धि करते हुए 02 मिनट से बढाकर 05 मिनट तक करने का निर्णय लिया गया है। 

Jabalpur Kolkata Shaktipunj Express 

रेलवे विभाग ने इसके चलते इसकी समय सारिणी में भी आंशिक संशोधन किया जा रहा है। निम्न संशोधन के अलावा बाकि स्टेशनों की समय-सारिणी यथावत रहेगी। यह समय सारिणी तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। इस ट्रेन के बढे हुए ठहराव एवं आंशिक संशोधन समय-सारिणी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

Jabalpur Howrah Express Train Time Table

गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर पूर्व में आगमन / प्रस्थान समय 03:58/04:00 बजे के स्थान पर अब आगमन / प्रस्थान समय 03:55/04:00 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य 11448 हावड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर पूर्व में आगमन / प्रस्थान समय 06:58/07:00 बजे के स्थान पर अब आगमन / प्रस्थान समय 06:55/07:00 बजे रहेगा। 

Jabalpur Howrah Express Train Stoppage

शक्तिपुंज एक्सप्रेस पमरे के जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होकर सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, खन्नाबंजारी, विजयसोता, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम, बरगवां एवं सिंगरौली होते हुए हावड़ा जाती हैं।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से ट्रेन के संशोधित समय-सारिणी की सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।