कफ सिरप के बाद बाज़ार में आया नशीला इंजेक्शन, जबलपुर पुलिस ने की कार्यवाही

 
Cores
जबलपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक युवक को 55 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति  जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है मरघटाई के पास राजश्री गुटके की पन्नी में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई  हाथ में राजश्री गुटका की 2 पन्नी लिये खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पन्नियों को चैक करने प्रतिबंधित इंजेक्शन एविल फेनरामाईन मैलेट आईपी के 30 नग एवं ब्युप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 25 नग तथा नगदी 1200 रूपये रखे मिले।

Tags