जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट

 
जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट

Jabalpur Danapur Special Train छठ के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर से गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन को दोनों दिशाओं में 01-01 ट्रिप बढ़ाकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर 05 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, स्लीपर 14 कोच, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे। जिससे जबलपुर से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को 1300 बर्थ की सुविधा अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगी।

गाड़ी सं 01705 जबलपुर से दानापुर दिनांक 22 नवम्बर 2023 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से रात्रि 19:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर दिनांक 23 नवम्बर 2023 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन दानापुर से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी

Tags