SHAHDOL सीईओ जिला पंचायत का एक्शन: जमुनी और धमनीकला ग्राम रोजगार सहायक हुए संविदा सेवा से पृथक, आदेश जारी


शहडोल जिला पंचायत सीईओ ने दो ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध कड़ा निर्णय लेते हुए संविदा सेवा से पृथक कर दिया है।
 
sss

Shahdol MP News: शहडोल में सीईओ राजेश जैन ने आदेश जारी कर जीआरएस श्याम किशोर मिश्रा ग्राम पंचायत जमुनी, जनपद पंचायत ब्यौहारी एवं संजीव सिंह (प्रभारी सचिव) ग्राम पंचायत धमनीकला, जनपद पंचायत सोहागपुर को एवीपीएस में जॉब कार्डधरियों के खाते कनवर्ट न कराने, सौंपे गये कार्य दायित्वों प्रति स्वैच्छाचरिता, कर्तव्यों का निर्वहन न करने का दोषी मानते हुए यह एक्शन लिया है।

आदेश में उल्लेख है कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जॉब कार्डधारियों के रोजगार मांग आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। योजना अंतर्गत जॉब कार्डधारियों को मजदूरी की राशि का भुगतान 100 प्रतिशत आधार आधारित भुगतान किए जाने के निर्देश हैं। सीईओ के इस कार्रवाई के बाद जिले भर के ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में उक्त कार्रवाई को लेकर हर्ष है।

Tags