MP Election 2023: खरगे ने पेट्रोल से मोदी और माचिस से की शाह की तुलना; बोले- लोगों को लड़ाने का काम करते हैं

 
MP Election 2023: खरगे ने पेट्रोल से मोदी और माचिस से की शाह की तुलना; बोले- लोगों को लड़ाने का काम करते हैं

MP Election 2023: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला की इस बार का चुनाव काफी अहम है। पार्टी के प्रचार के लिए पहली बार इस इलाके में आया हूं। ये इलाका मध्य प्रदेश आरआरएस और भाजपा की लेबोरेट्री कही जाती है। इसी जगह से देश को तोड़ने के प्रयास किए जाते है। इन लोगो ने प्रदेश की छवि को ऐसा बनाया है। हम सभी को वे खत्म करना होगा। हम जोड़ने वाले लोग है, ये तोड़ने वाले लोग है।

बीते मंगलवार को खरगे ने भोपाल के मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ़ मसूद के लिए जनसभा को इक्कठे कराने पहुंचे थे।

खरगे ने 12 नंबर इलाके में सभा को संबोधित करते हुए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर जुबानी हमला किया। खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मध्य प्रदेश में इस बार के चुनाव में कांग्रेस की 150 से ज्यादा सीट आ सकती है। खरगे ने कहा की हमारी सरकार बनती है, तो हम बेरोजगारी को खत्म करेंगे, वही जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी का नाम भूलने पर उन्होंने मंच से ही उनका नाम पूछा। खरगे इस दौरान कांग्रेस की 11 गारंटी भी भूल गए।

मोदी पेट्रोल तो शाह माचिस

खरगे ने मंच से कहा की मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि भाषण से किसी का भी पेट नही भरता है। मोदी जी जहां भी जाते है वह केवल भाषण ही देते है। विकास को लेकर उन्हे बिल्कुल भी चिंता नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ चुनाव की और है। मणिपुर में हमारे भाई बहन मारे गए, उनके घर बर्बाद हो गए, लेकिन एक बार भी मोदी जी मणिपुर नही गए। वही चुनावो के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना घूम रहे है। अगर आप सत्ता और इलेक्शन के लिए हुकूमत करते है तो आपकी कोई आवश्यकता नहीं है। मोदी जी शांति में आंगर लगाने का काम करते है। मोदी जी पेट्रोल के भांति और शाह माचिस की तरह काम करते है। ये सिर्फ लोगो को भड़काने और लड़ाई करवाने के काम करते है।

खरगे ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते है की उनका नाम शिवराज है। मैं कहते हूं की देश दुनिया में ऐसे काफी लोग शिवराज नाम के है। अगर मेरी नजर में कोई शिवराज है तो वो सिर्फ केदारनाथ है। उन्हें ही सब मानता हूं। खरगे ने आगे बोला की ऐसे तो मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है तो क्या मैं ईश्वर का अवतार हूं।

Tags