कोटा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिनों के हुई निरस्त, यात्री होंगे परेशान
Sat, 16 Dec 2023

Kota Indore Express Train News- पश्चिम रेलवे के बरलाई मंगलिया गांव-लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कोटा-इंदौर-कोटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी दोनों दिशाओ में 15 दिन मक्सी से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दिनांक 15.12.2023 से 30.12.2023 तक कोटा से मक्सी के बीच चलेगी अर्थात् यह गाड़ी उक्त अवधि में मक्सी-इदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इस संबंध में यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।