SHAHDOL में कृषि विज्ञान मेला समापन: जयसिंहनगर विधायक बोलीं- जैविक खाद का उपयोग करें किसान, खेती को बनाएं लाभ का धंधा
Shahdol MP News: शहडोल किसान कल्याण तथा विकास विभाग ने मुख्यालय के टेक्निकल ग्राउंड में किसान विज्ञान मेला का आयोजन किया जिसका समापन शुक्रवार को हुआ।
Sat, 3 Feb 2024

Shahdol MP News: समापन अवसर पर मुख्यातिथि बतौर विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह उपस्थित रहीं। जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपने खेतों में जैविक खाद का ही उपयोग करें। इससे शरीर में काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि, किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इसका लाभ सभी पात्र किसानों को लें और मजबूत होकर आगे बढ़े। बताया, फसल के लिए ड्रोन तकनीकी प्रशिक्षण किसानों को दिया जाएगा। किसान आधुनिक खेती को अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन करें और खेती को लाभ का धंधा बनाए। मेले में पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, महिला आजीविका स्व-सहायता समूह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए थे। अवसर पर उपसंचालक कृषि आरपी झरिया सहित काफी संख्या में किसानगण उपस्थित थे।