Good News! मोहन सरकार की सौगात, आशा-आंगनवाड़ी कर्ताओं समेत लाखों संविदा कर्मियों को मिलेगा ₹500000 का बिमा

MP Asha Aganwadi Karyakarta News, Madhya Pradesh Asha Karyakarta, Aganwadi, Rojgar Sahayak Health Insurance / Swasth Bima Yojana: मध्य प्रदेश के लाखो आशा एवं अन्य कर्मियों को मोहन सरकार ने सौगात दी है।
 
mp aganwadi karyakarta ayushman yojana news

MP Asha Aganwadi Karyakarta News, Madhya Pradesh Asha Karyakarta, Aganwadi, Rojgar Sahayak Health Insurance / Swasth Bima Yojana: मध्य प्रदेश के लाखो आशा एवं अन्य कर्मियों को मोहन सरकार ने सौगात दी है।

बता दें की राज्‍य शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा का लाभ प्रदाय किए जाने के संबंध में निर्देश जारी

उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित आदेश  में लेख है कि राज्य शासन एतद् द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता संविदा कर्मियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से आयुष्मान भारत "निरामयम' योजनांतर्गत पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त, सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, मिनी आंगनकडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषाकार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रत्ति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है।


निम्नलिखित परिवार अपात्र होंगे 

1. परिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो।

2. परिवार जिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो।
3. परिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ साथ राज्य शासन केन्द्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने हेतु पात्र हो।

 

उक्त परिप्रेक्ष्य में अपने विभाग के संबंधित हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ प्रदाय किये जाने हेतु समस्त पात्र हितगाहियों की सूची (संलग्न प्रारूप अनुसार) कार्यालय आयुष्मान भारत 'निरामयम्' म.प्र. को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।