एमपी के रीवा जिले में लक्ष्मी बेयरहाउस गोविंदगढ़ नागरिक आपूर्ति विभाग के पर्यवेक्षक ने जांच के दौरान पकड़ी व्यापारी की धान

रीवा में जांच सिद्ध होने के बावजूद बिना कार्रवाई किए वापस लौटा जांच दल  
 
dhan

रीवा  जिले के लक्ष्मी बेयरहाउस गोविंदगढ़ पर धान खरीदी के दौरान भ्रमण करने गए नागरिक आपूर्ति विभाग के जांच दल ने अंकुरित धान पकड़ी पूछताछ के दौरान किसान की भेष में आए व्यापारी से किसान कोड पूछा गया किंतु व्यापारी किसान कोड बताने में असमर्थ रहा जिससे जांच दल ने व्यापारी की धान को रिजेक्ट कर दिया है समित प्रबंधक के दबाव पर जांच दल वहां से वापस लौट गया 
हालांकि खानापूर्ति के लिए नोडल अधिकारी को जांच सौंप गई है .


ये पहला मामला नहीं है पूर्व में भी गोविंदगढ़ सामित प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई व 420 जैसे गंभीर मामला गंभीर मामला गोविंदगढ़ थाने में दर्ज है उसके बावजूद पुनः भ्रष्टाचारि समित प्रबंधक से खरीदी कराई जा रही है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में किसानों के हित में बनाए गए खरीदी केंद्रों की कमान ऐसे भ्रष्टाचारी समिति प्रबंधक के हाथ में सौंप गई है..... 
पूर्व कलेक्टर द्वारा अनिल चतुर्वेदी को कभी भी खरीदी केंद्र प्रभारी ना बनाया जाए इसके लिए आदेश भी जारी किया गया था व हर वर्ष अपर कलेक्टर द्वारा अनिल चतुर्वेदी से खरीदी प्रभारी बनाकर खरीदी न कराए जाने के लिए एक पत्र भी जारी किया जाता है किंतु सब नियमों व आदेशों को दर किनारे रखकर सहकारिता विभाग द्वारा व्यापारियों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए अनिल चतुर्वेदी को खरीदी प्रभारी बनाकर धान की खरीदी कराई जाती है.

Tags