कबाड़ परिवहन का नया पैंतरा: बिना रूट परमिट की बस में जबलपुर जा रहा था लाखों का अवैध माल, बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा

शहडोल जिले में पुलिस की लापरवाही और सुस्ती का भरपूर फायदा बदमाश, चोर-उचक्कों से लेकर अवैध कारोबार को संचालित करने वाले लोग खुलेआम उठा रहे हैं।
 
shahdol news

Shahdol News Today: आलम यह है कि, अकेले संभागीय मुख्यालय में ही सिंडिकेट माफिया सक्रिय होकर पुलिस के नाक के नीचे अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य अपराध भी बढ़ते क्रम में हैं। कुलमिलाकर यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि, अपराधिक और अवैध कारोबारी यहां बेखौफ होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

इन दिनों तो इन बदमाशों व क़ाबडियों ने अपने काम के लिए नया तरीका भी इख्तियार किया हुआ है। जिसका खुलासा भी बीते रात हुआ। दरअसल, यह खुलासा बुढ़ार थाना पुलिस ने किया है। बता दें कि, पुलिस ने यह बड़ा खुलासा यात्री बस चेकिंग के दौरान किया है। पुलिस ने धनपुरी-बुढ़ार मार्ग पर देर रात कार्रवाई को अंजाम देते हुए, शहडोल से होकर जबलपुर जा रही बस से, बेशकीमती कबाड़ बरामद किया है। उक्त बस नफीस कंपनी की बताई गई है। इतना ही नहीं यह बात भी सामने आई है कि, जिस बस से यह अवैध कबाड़ ले जाया जा रहा था, वह उस रूट पर बिना परमिट दौड़ रही थी।

बहरहाल, उक्त बस में मरीज व स्कूली छात्रों के सवार रहने के चलते पुलिस ने बस चालक व परिचालक पर कार्रवाई कर वाहन छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, बस में लोड़ लाखों का अवैध स्क्रैप जबलपुर के बड़े कबाड़ी के पास भेजा जा रहा था। बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 3920 में 40 से अधिक यात्री सवार थे।‌ जानकारी के अनुसार, इस बस की डिक्की में शहडोल निवासी आलोक नामक शख्स भारी मात्रा में अवैध तांबा रूपी कबाड़ लोड़कर जबलपुर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई।

इनका कहना है

मुखबिर सूचना पर बस रोककर जांच की गई। कबाड़ जप्त कर धारा 102 की कार्रवाई बाद बस को छोड़ दिया गया है। इस दौरान बस‌ बिना परमिट भी पाई गई, जिसकी जानकारी आरटीओ ऑफिस को दी जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी है।

संजय जायसवाल
थाना प्रभारी, बुढ़ार।

Tags