SHAHDOL में लोकायुक्त की कार्रवाई: प्रधान आरक्षक रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ाया, पपौंध थाने में है पदस्थ

शहडोल आज रविवार को रीवा से आई लोकायुक्त टीम ने एक प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
 
Ssa
शहडोल आज रविवार को रीवा से आई लोकायुक्त टीम ने एक प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

शहडोल में जानकारी के मुताबिक उक्त प्रआर. जिले के पपौंध थाने में पदस्थ है। शिकायतकर्ता रामनरेश निवासी ग्राम सपाटा ने मामले की शिकायत एसपी लोकायुक्त से की थी। जिसमें उसने बताया था कि, थाने में पदस्थ प्रआर. अनिल शर्मा उससे 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायतकर्ता के आरोप की पुष्टि बाद लोकायुत एसपी ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। जिसके बाद टीम ने उक्त प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते धर दबोचा। बताया गया है कि, प्रधान आरक्षक थाने के अंदर ही रिश्वत ले रहा था। जिसके चलते टीम ने थाने के अंदर ही कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता रामनरेश के खिलाफ थाने में धारा 325 का मुकदमा दर्ज था। जिसे रफा-दफा करने को लेकर उक्त रकम की मांग की गई थी।

Tags